S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

इसरो ने भारत का सबसे बड़ा रॉकेट किया लॉन्च

Share

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज (26 मार्च) को एक साथ 36 उपग्रह लॉन्च किया. ब्रिटिश कंपनी के उपग्रहों को लेकर इसरो का LVM3 प्रक्षेपण यान ने सुबह 9 बजे श्री हरिकोटा से उड़ान भरी. 

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, साढ़े 43 मीटर लंबा इसरो का ये रॉकेट ब्रिटेन की एक कंपनी के 36 उपग्रह को एक साथ लेकर रवाना हुआ. जिन उपग्रहों को लेकर LVM3 ने उड़ान भरी उनका कुल वजन 5 हजार 805 टन है. इस मिशन को LVM3-M3/वनवेब इंडिया-2 नाम दिया गया है. इसरो ने ट्वीट कर इस मिशन के लॉन्चिंग की जानकारी दी थी. 

23 उपग्रहण पृथ्वी की कक्षा में…इसमें 23 अक्टूबर 2022 को 23 उपग्रह इसरो पहले ही ल़ॉन्च कर चुका है. आज बाकी 23 उपग्रहण पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किए जाएंगे. इसरो की इस लॉन्चिंग से पृथ्वी की कक्षा में वेब वन कंपनी के उपग्रहों की कुल संख्या 616 हो जाएगी. वहीं इसरो के लिए इस साल का ये दूसरा प्रक्षेपण है.इसरो की ये लॉन्चिंग कामयाब रही तो…इसरो के मुताबिक, ये लॉन्चिंग अगर कामयाब रहती है तो वनवेब इंडिया-2 स्पेस में 600 से ज्यादा लोअर अर्थ ऑर्बिट सेटेलाइट्स के कान्स्टलेशन को पूरा कर लेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *