Site icon S News85

उत्पाद विभाग की पुलिस बनकर शराब के छापेमारी करने बहाने पहुंचकर गांव में की बकरी की चोरी

Share
FacebookInstagramWhatsappTwitter
उत्पाद विभाग की पुलिस बनकर शराब के छापेमारी करने बहाने पहुंचकर गांव में की बकरी की चोरी

हथौरी थाना क्षेत्र के बंधार से बीती रात चोरों के द्वारा कई घरों से बकरी की चोरी कर ली गई। जानकारी देते हुए पीड़ित परिजन ने बताया की बीती रात बोलेरो पर सवार करीब 6की संख्या में उत्पाद विभाग की पुलिस बनकर आए। शराब की छापेमारी का बहाना बनाकर घर में घुसकर शातिर चोरों के द्वारा गांव के ही बालचंद पासवान के चार बकरी, ठिठर पासवान एवंम जयराम पासवान का एक – एक बकरी की चोरी नजर के सामने में ही कर ली गई । बोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हथियार दिखाकर निकल बने। बताया जाता है कि पूर्व में भी इस तरह की कई पशुओं की चोरी की घटना हो गई है। इस तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है ।इसको लेकर आए दिन चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version