S News85

चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला भव्य जुलूस

Share

 

चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बजरंग दल बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला भव्य जुलूस

शिवाजीनगर प्रखंड के विभिन्न गांव में रामनवमी के शुभ अवसर पर शोभा जुलूस निकाला गया। शोभा जुलूस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा कार्यकर्ता , बजरंग दल, सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल हुए। जुलूस में के कई गांव के युवाओं ने भाग लिया। बताते चले कि प्रखंड के रानीपरती, बल्लीपुर ,बाघोपुर, नंदेनगर बल्हा ,करियन ,बधार, गायघाट रामभद्रपुर, पूरा ,सहित कई अन्य गांव के युवाओं ने राम नवमी के अवसर पर शोभा जुलूस में शामिल हुए। शोभा जुलूस बल्लीपुर के अस्थल चौक , परशुराम,बंधार, बाघोपुर, बल्हा, गायघाट ,करियन शिवाजीनगर होते हुए बाघोपुर में संपन्न हुई मौके पर ऋषि कुमार, राहुल चौधरी विकास दुबे, बाल कृष्ण झा, गगन झा, गुंजन सिंह, प्रकाश कुमार ,अभिषेक चौधरी , सुबोध यादव, सुनील मंडल केशव कुमार यादव, रामबाबू दिलखुश सहित अन्य लोग थे।

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version