S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Enviroment

छठ महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास एवं शांति मय संपन्न हुआ

Share

 

छठ महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास एवं शांति मय संपन्न हुआ

छठ महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास एवं शांति मय संपन्न हुआ

छठ महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास एवं शांति मय संपन्न हुआ

छठ महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास एवं शांति मय संपन्न हुआ

छठ महापर्व उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास एवं शांति मय संपन्न हुआ

 

शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा शुक्रवार कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि के पहले दिन नहाए खाए से शुरू होकर चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही हर्षोल्लास एवं शांति मय संपन्न हुआ गांव से लेकर शहर तक छठ पूजा की धूम रही घर के युवाओं अपने-अपने घाट एवं गली को सफाई करते हुए घाटों को सजाया साथ ही अपने घर का डाला सर पर लेकर छठी माई के घाटों तक प्रातः सवेरे की बेला में जाते हुए देखे जा रहे थे, कुछ श्रद्धालु दंड प्रणाम करते हुए देखे गए, प्रखंड में बहुत सारे गांव में छठ पूजा समिति गठित है जो अपने-अपने घाटों को साफ-सफाई से लेकर सावधानी लाइटिंग व्यवस्था की वेरी कटिंग करके नदी तालाब में सीमा निर्धारण करना वस्त्र चेंजिंग रूम की व्यवस्था करना, कई पंचायतों में जनप्रतिनिधि भी घाटों को सजाने संवारने में सहयोग करते हैं, घाटों से लेकर गांव तक कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हुए दिखे, छठ पर्व ही एक ऐसा पर्व है जो देश-विदेश से भी इस पर्व को मनाने के लिए अपने अपने गांव आते हैं इस पर्व की महत्ता इस बात से विदित है कि गांव के जो लोग बाहर में रहते हैं वह इस पर्व में निश्चित रूप से गांव आते हैं और एक दूसरे से मिलने का भी शुभ अवसर प्रदान होता है ,इस पर्व का महाप्रसाद के रूप में अंकुरित मटर दिया जाता है जो इस बात का प्रतीक माना जाता है की छठी मैया उनके परिवार को जो लोग इस पूजा में शामिल होते हैं सबको स्वास्थ्य एवं धन धान्य से संपूर्ण रखेंगे, वैसे तो प्रसाद के रूप में प्रकृति में जितने कंदमूल फल फूल है सामर्थ्य के अनुसार आप रख सकते हैं क्योंकि यह पूजा प्रकृतिक से संबंधित ही हैं डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ दिया जाता है, प्रखंड केविभिन्न घाटों जैसे बरियाही घाट बोरज धोबियाही‌ रन्ना गडीबसंतपुर छतौनी शंकरपुर महदेवा परवाना खरसाम लालपुर महेश्ववारा खरारी मधुरापुर रटोली बल्लीपुर वंधार रानी परती जखर धरमपुर रहियार दक्षिण रहियार उत्तर दसोंत घिवाही कामेश्वर नगर मजरैहिया श्रीपुर परसा सरहिला दहियार करियन बाघोपुर बंडिहा बेला चितौरा भानपुर बुनियादपुर गुलराही शिवराम काकर कोटिया सिसई बहादुरपुर कटघारा शाहपुर अखतवाड़ा भटोरा मठ पुरनदाही भतह शहरु रजौर रामभद्रपुर   

गंगाराही पुरा शिवाजी नगर प्रखंड मुख्यालय तालाब आदि सहित विभिन्न जगहों पर छठी मैया का प्रातः सूर्य के अर्घ्य देने के साथ ही शांति मय संपन्न पुलिस प्रशासन सभी जगह बड़ी मुस्तैदी से दिखे प्रातः 4:00 बजे से 

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *