Site icon S News85

जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का जांच

जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने किया विभिन्न योजनाओं का जांच
Share

शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के जांच के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने की सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर जांच के क्रम में प्रखंड के तालाब में बने सीढ़ी का जांच करके मौके पर उपस्थित कर्मी से कहा कि जल आने का नाला कहां है फिर दिखाया गया उसके बाद हॉस्पिटल में पहुंचकर रेस्ट उपस्थिति पंजी पेशेंट पणजी एवं पेशेंट को देखे साथ ही एडमिट होने वाले पेशेंट को भोजन के विषय में पेशेंट से पूछा उसके बाद वहां से डुमरा मोहन पैक्स गोदाम पर पहुंचा वहां पहुंचकर धान अधिप्राप्ति की पंजी एवं कितने रैयत और कितने गैर रैयत किसानों से धान लिया गया उसकी पणजी देखने के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय परवाना पहुंचकर मुखिया जी के द्वारा बनाया जा रहा बूंदी वालों को भी देखें जर्जर स्कूल के भवन को देखकर साथ ही जाति आधारित गणना के ऊपर में चर्चा की मकानों की गणना की जा चुकी है उस मकान को भी देखें, उसके बाद पीडीएस की दुकान पर गया गनौली वहां पर जांच में संतुष्टि पाया मौके पर ब्रह्मदेव मंडल राजेश कुमार एवं अन्य ग्रामीणमौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण सीओ प्रिया आर्यानी पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह बीसीओ यशवर्धन कुमार मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह पैक्स अध्यक्ष सुमन जी कुमार चौधरी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव राजाराम पासवान हीरालाल सा पर्यवेक्षक विजय कुमार एवं अन्य शिक्षक गण उसके वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी मुखिया का बैठक बुलाई बैठक में विभिन्न योजनाओं को पूर्ण करने एवं कई योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया इनमें मुखिया नटवर कुमार राय रेखा देवी संजीव कुमार पासवान विनोद पासवान अशर्फी सहनी दुखा मुखिया

 शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version