तू झूठी मक्कार शुरुआत के दो शब्द मुझे मेरी प्रेमिका की याद दिलाते हैं जो कि सिर्फ मेरे सपनों में है खैर इस फिल्म के निर्माता लव रंजन है जिन्होंने इससे पहले सोनू की टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्में बनाई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर है। इस फिल्म की कहानी नए जमाने के प्यार की है जिसमें परिवार का तड़का लगाया गया है। चलिए जब इतना सब कुछ बता ही दिया है तो रिव्यू भी बता देता हू।
पॉजिटिव पॉइंट्स
1.रणबीर कपूर डिंपल कपाड़िया के मां और बेटे का किरदार बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा गया और निभाया गया है।
2.रणबीर कपूर और अनुभव सिंह बस्सी की किरदारों की दोस्ती बहुत अच्छे तरीके से दर्शाई गई है।
3.फिल्म की लिखावट और खासकर उसका दूसरा अध्याय और अंत बहुत अच्छे तरीके से लिखा गया है
4.हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी रणबीर कपूर ने बहुत अच्छा अभियान किया है पर डिंपल कपाड़िया का अभियान उभर कर आएगा।
5.श्रद्धा कपूर इस फिल्म में बहुत सुंदर दिख रही थी।
नेगेटिव पॉइंट्स
1. सुंदरता के अलावा श्रद्धा कपूर अभियन में और अच्छा कर सकती थी।
2.फिल्म का पहला अध्याय बहुत खींचा हुआ लग रहा था उसे कम किया जा सकता था।
बागी फिल्म एक बार देखने लायक है और बस एक ही बार देखने लायक है। आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर यह फिल्म देख सकते हैं।