इस वक्त की बड़ी खबर पड़ोसी देश नेपाल से आ रही है, जहां बड़ा विमान हादसा हुआ है। नेपाली मीडिया के मुताबिक काठमांडू से पोखरा जा रही यति एयरलाइंस की फ्लाइट क्रैस हो गई है। विमान पर 68 यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद नेपाल में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है। हादसे का शिकार हुए विमान में 53 नेपाली नागरिक, 5 भारतीय, 4 रूसी, एक आयरिश, 2 कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे। क्रैश हुए 72 सीटों वाले इस विमान से अबतक 40 शव बरामद हो चुके
Snews Suresh Kumar singh