S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

प्रखंड के डिग्री कॉलेज परिसर में अखिल राष्ट्रीय संत मत सत्संग विशेष वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन शुरू

Share

शिवाजीनगर इंटर डिग्री कॉलेज के मैदान में अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग विशेष वार्षिक तीन दिवसीय महा अधिवेशन 18 मार्च 19 मार्च एवं 20 मार्च 2023 तक का आयोजन होने जा रहा है महा अधिवेशन एवं हवन यज्ञ के लिए विशाल भव्य पंडाल एवं हवन कुंड का वैज्ञानिक विधि विधान के अनुसार तैयारी कर ली गई है जिसमें प्रातः 6:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक भजन प्रस्तुति प्रार्थना शब्द ग्रंथ पाठ एवं प्रवचन होगा इस पुनीत अवसर पर विश्व वंदनीय संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तपो लिस्ट शिष्य एवं अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग महासभा के आचार्य महर्षि योगानंद परमहंस जी महाराज एवं स्वामी दिनेश आनंद जी महाराज स्वामी आनंद जी बाबा स्वामी निर्लज्जा निर्मला नंद बाबा स्वामी निरंजन ब्रह्म स्वामी सुभाष आनंद बाबा स्वामी दयानंद बाबा स्वामी कल्याण बाबा स्वामी रामचंद्र बाबा स्वामी कमलानंद बाबा स्वामी विवेकानंद बाबा एवं अन्य साधु संतों का प्रदान होगा कार्यक्रम के संचालक या निदेशक प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार एवं अखिल राष्ट्रीय संतमत सत्संग अधिवेशन तदर्थ समिति शिवाजीनगर समस्तीपुर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है तमाम श्रद्धालु भक्तजन एवं आम जनों से महिला पुरुष बच्चों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सत्संग का लाभ उठा ले साथ ही महाप्रसाद के रूप में भोजन का भी व्यवस्था मिडिल स्कूल शिवाजी नगर के प्रांगण में की गई है जहां पर प्रत्येक रोज कम से कम 25000 आदमी भोजन कर सकेंगे इस तरह की व्यवस्था की गई है वही अधिवेशन स्थल पर भव्य पंडाल की व्यवस्था की गई है इतना बड़ा पंडाल शिवाजीनगर की धरती पर अभी तक नहीं बना था सभी सीसी कैमरे की निगरानी में रहेंगे

शिवाजीनगर समस्तीपुर न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

One thought on “प्रखंड के डिग्री कॉलेज परिसर में अखिल राष्ट्रीय संत मत सत्संग विशेष वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *