Site icon S News85

प्रखंड के सभी 124 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, बीआरपी,पूर्व समन्वयक, मा भो बी आर पी, अकाउंटेंट की बैठक संपन्न हुई।

Share

 

प्रखंड के सभी 124 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, बीआरपी, पूर्व समन्वयक, मध्यान भोजन बीआर पी, अकाउंटेंट की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार से संबंधित कार्यक्रम, छात्र छात्राओ मे पाठ्यपुस्तक की उपलब्धता, बाल संसद एवं मीना मंच की गठन की स्थिति, विद्यालय शिक्षा समिति की गठन की स्थिति, विद्यालय शिक्षा समिति गठन से संबंधित प्रतिवेदन, विद्यालय के छात्र छातओं का वर्ग बार कोटवार विवरणी, शिक्षकों की पदस्थापना विवरणी, वार्षिक मूल्यांकन 5 से 8 एवं 1 से सप्तम तक की स्थिति, पाठ टीका का एवं पाठ योजना, कोविड-19 टीकाकरण 12 से 14 आयु वर्ग एवं 15 से 19 आयु वर्ग, मध्यान भोजन योजना संचालन की स्थिति, विद्यालय की भूमि संबंधी अभिलेख की उपलब्धता एवं दाखिल खारिज की स्थिति  मेघा छात्रवृति वर्ष 2009 से 2019 तक कितने छात्रों को राशि नहीं मिली की प्रतिवेदन, शिक्षा संघ सेवक एवं तालिमी मरकज से संबंधित चयन का सत्यापन प्रतिवेदन, प्रखंड लेखापाल के बैठक में पेन ड्राइव विवरणी सुनिश्चित करेंगे, केंद्रीय स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत 124 विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन चमकी की धमकी से संबंधित प्रतिवेदन। मौके पर पूर्व बीआर पी बालमुकुंद सिंह, विश्वनाथ सिंह  पवन कुमार सिंह, मध्यान भोजन बीआरपी प्रमोद राय, अकाउंटेंट अभिषेक कुमार झा, पूर्व समन्वयक पारसनथ महाराज, विकेश कुमार सिंह, शशि कुमार, रामनाथ पंडित, प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार राय, मदन कुमार, शारदानंद सिंह, प्रदीप कुमार, राजकुमार राय, देवानंद कामत,  रामशरण मंडल, संजीव कुमार सिंह, लक्ष्मी पंडित, दिनेश प्रसाद �शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version