शिवाजी नगर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज दसौत के वार्ड नंबर 3 वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 13 में विवादित होने के कारण अधूरे कार्य होकर बंद पड़े तीनों वार्ड के जल मीनारों को चालू करवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, पंचायत सचिव राजकुमार राय एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत सचिव जे ई मोहम्मद आमिर लेखापाल चंद्रप्रकाश, मुखिया नटवर कुमार राय ,कृष्ण कुमार राय, मनोज कुमार राय ,वार्ड 10 सदस्य अर्चना कुमारी ,वार्ड 3 पुष्पा कुमारी वार्ड 13 राकेश पासवान सब ने मिलकर सर्वसम्मति से विवादित समस्याओं को निपटाने सहमति बन गई साथ ही जल्द से जल्द अब तीनों वार्ड में लोगों का को जल मिलना शुरू हो जाएगा ताकि भीषण गर्मी में राहत मिल सके
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह