Site icon S News85

बिहार में फटा कोरोनावायरस रूपी बम लोगों में दहशत

Share

बिहार की राजधानी पटना से निकलकर खबर आ रही है कि एक बार पुनः देश एवं बिहार पटना में भी करोना रूपी बम फटने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है कल 13 करोना पॉजिटिव पाया गया ,जिसमें सिर्फ 9 पॉजिटिव पटना के ही थे, उनमें से एक डॉक्टर भी शामिल है ,लोगों में डर एवं भय लगा हुआ है कि, पहले साल की तरह कहीं इस साल भी कहर बरपा दे, लेकिन सरकार इस बार पहले से ज्यादा सतर्क है ,सभी हॉस्पिटलों में बेड एवं दवाई की व्यवस्था है ,एवं जांच शुरू करने का निर्देश दे दिया है कुछ लोगों का कहना है कि डरने की कोई बात नहीं है मास्क लगाए ,सामूहिक जगह पर एकत्रित ना बैठे

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version