S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

worldliness

बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन शिवाजी नगर के द्वारा 66 मी बीपीएससी में 7 छात्र-छात्राएं सफल

Share

 

बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन शिवाजी नगर के द्वारा 66 मी बीपीएससी में 7 छात्र-छात्राएं सफल

प्रखंड के पब्लिक लाइब्रेरी जी डी ग्रुप एवं बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन निशुल्क मार्ग दर्शन संस्थान में 66वी बीपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल छात्र छात्राएं का नाम एवं गांव एक में अमित कुमार शिवाजीनगर पुरंदाही2 स्वाती कुमारी शिवाजी नगर रमौल3 मुरारी कुमार शिवाजी नगर रमौल4 रुचिता रानी महनार वैशाली5 अनुभव कुमार महनार वैशाली 6 पुष्पा कुमारी जहानाबाद7  आबिद अख्तर खगरिया सभी छात्र छात्राएं को डीसीएलआर पुपरी सीतामढ़ी ललित कुमार सिंह के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया इनमें कुछ छात्र छात्राएं जो शिवाजी नगर से हैं उन्हें शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह एवं अन्य विद्वानों के द्वारा भी मार्गदर्शन दिया गया ललित कुमार सिंह में खासियत यह है कि जहां भी पोस्टिंग होते हैं वहीं  पर बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन संस्था के द्वारा निशुल्क मार्गदर्शन खासकर बीएससी के छात्र एसएससी के छात्र छात्राएं आरंभ कर देते हैं इसी का नतीजा है कि विभिन्न जगहों से सियासत में बी पी एस सी की परीक्षा में छात्र छात्र छात्राएं सफल हुए इन छात्राओं की सफलता पर खासकर शिवाजी नगर के विद्वान समाजसेवी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचला अधिकारी राजस्व पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संस्था के सभी सदस्य बधाई दी है साथ ही आने वाला समय और भी अच्छा हो इन्हीं शुभकामनाओं के साथ

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *