S News85

बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन शिवाजी नगर के द्वारा चुने गए बीपीएससी के छात्र-छात्राएं

Share

 

बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन शिवाजी नगर के द्वारा चुने गए बीपीएससी के छात्र-छात्राएं

का नामांकन के साथ क्लास चालू

प्रखंड के पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजी नगर के अंतर्गत बिहार सिविल सर्विस फाउंडेशन के द्वारा आयोजित की गई बीपीएससी के एंट्रेंस एग्जाम में पास सभी छात्र छात्राएं का नामांकन के साथ क्लास चालू हुआ क्लास चालू करने से पहले बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन शिवाजीनगर को नए एवं प्रथम सत्र को चालू होने से पहले शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह विद्यार्थियों के गुरु हरि ओम शरण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके क्लास रूम का किया उद्घाटन परिचय के साथ विषय के अनुसार टीचर उपलब्ध थे वे सब कुछ टिप्स बताएं जिनमें मुख्य रुप से ललित कुमार सिंह संस्था के संस्थापक एवं भूमि उप समाहर्ता पुपरी सीतामढ़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण शिवाजी नगर संतोष कुमार शिवाजी नगर राहुल कुमार शिवाजी नगर , रामप्रसाद सिंह ,गोपाल मंडल समाजसेवी ,राम शंकर सिंह शिवाजी नगर नए सत्र वाले बच्चों के चले जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण जो बच्चे मेंस एवं पीटी पास कर लिए हैं बीपीएससी क्या है उन्हें फिजिकली टिप्स भी दिए, बड़ी ये बात तो यह है कि सुदूर देहात में इस धरती ने ऐसे ऐसे रत्नों को दिए हैं ज्ञान लेने वाले बच्चों को जो आने वाले समय में यहां के बच्चा पढ़ाई लिखाई में इतिहास रचेगा और अपने गुरुओं का मान सम्मान बढ़ाऐगा ,माता पिता एवं समाज का सम्मान करेगा 

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version