शिवाजीनगर समस्तीपुर प्रखंड के घिवाही पंचायत अंतर्गत घिवाही गांव के शांति नगर चौक स्थिति भव्य कलश शोभायात्रा के साथ ही 11 दिवसीय श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ प्रारंभ हुआ। शोभा यात्रा मे गाजे-बाजे एवं जुलूस के साथ उमरी श्रद्धालुओं की भीड़। शोभा कलश यात्रा में 251 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने घिवाही शंकरपुर करेह नदी घाट पर नदी से पवित्र जल भरकर गुलराही, घिवाही, थाही, माजरहिया, कामेश्वर नगर आदि गांवों का भ्रमण करते हुए आचार्य रामानंद झा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ ही कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित कराया गया। विष्णु महायज्ञ सोमवार 13 मार्च से प्रारंभ होकर आगामी 23 मार्च तक चलेगा।
यज्ञ समिति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पूजन एवं हवन कार्यक्रम, 11:00 बजे दिन से 4:00 दिन तक रामलीला का आयोज, 6:00 बजे संध्या से 7:00 बजे संध्या आरती कार्यक्रम, 9:00 रात्रि से लेकर 2:00 रात्रि तक वृंदावन की रास लीला का आयोजन होगा। इस अवसर पर बच्चों के मनोरंजन के लिए बंगाल के प्रसिद्ध सभी प्रकार के झूला मीना बाजार भी लगाया गया है।
वही यज्ञ स्थल पर दर्जनों से ऊपर भव्य प्रतिमाओं में श्री हरि विष्णु एवं माता लक्ष्मी, राधा कृष्ण, महादेव एवं पार्वती, भगवान गणेश, महावीर हनुमान जी,राम दरबार सहित अन्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ है। मौके पर यज्ञ समिति सरोज कुमार अध्यक्ष, शिव शंकर सिंह सचिव, सुरेश प्रसाद सिंह कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार सिंह पूर्व सरपंच, नंद किशोर महतो सरपंच, विमल कुमार सिंह, ललित पटेल, दिलीप कुमार, लाट बाबू,रानी कुमारी पूर्व मुखिया, विश्वनाथ शर्मा, अनिल पटेल, सुनील कुमार सुमन, अमित कुमार यादव, पवन कुमार सिंह, गंगा प्रसाद मंडल, राम सुभाष सिंह सहित समस्त ग्राम वासियों का यज्ञ में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।