S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

माता रानी की मूर्ति विसर्जन भावभीनी श्रद्धांओ के साथ शांतिपूर्ण किया गया

Share

 

माता रानी की मूर्ति विसर्जन भावभीनी श्रद्धांओ के साथ शांतिपूर्ण किया गया

माता रानी की मूर्ति विसर्जन भावभीनी श्रद्धांओ के साथ शांतिपूर्ण किया गया

माता रानी की मूर्ति विसर्जन भावभीनी श्रद्धांओ के साथ शांतिपूर्ण किया गया

प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में माता दुर्गा की प्रतिमा बनाकर पूजा कर एवं मेला का आयोजन किया गया मेले में अनेक तरह की दुकानों लगी हुई थी जो सबके सब दुकान अपने आप में बेमिसाल थे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने खींचने में दुकानदारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी थी इस तरह से सजाए थे दुकानों को लोग स्वत उनकी दुकान पर पहुंचे मिठाई से लेकर छोले भटूरे पूरी पानी तक वाले अपनी दुकानों को सजा रखा था वहीं घरेलू सामान कभी दुकान थे जैसे जाता अनाज पिसाई करने वाला ओखली मूसर सिलवट कोच सोफा सेट कुर्सी टेबल बच्चे की चलने वाली लकड़ी गाड़ी एवं अन्य घरेलू सामान के भी दुकान लगे हुए थे साथ ही मनोरंजन के रूप में कई जगह पर झूला टावर ब्रेक डांस एवं स्थानीय लोक नृत्य कला से लेकर के स्टेज डांस के लिए नर्तकी थी प्रखंड के शिवाजी नगर राजौर रामभद्रपुर रमोल हबका बल्लीपुर अखतवारा करियण गायघाट बंडिहा बंधार बाघोपुर परवाना छतौनी धोबियाही रन्ना बोरज बेलहर कामेश्वर नगर बंदा बेला लक्ष्मीनिया विशनपुर मधुरापुर रहटौली अन्य जगहों पर माता रानी की प्रतिमा लगाकर पूजा की जाती है लेकिन इस बार की माता की पूजा अपने आप में यादगार रहा सप्तमी के रोज मौसम का मिजाज ठीक रहा फिर माता रानी का जाते समय भी मौसम बहुत बढ़िया रहा यानि माता रानी की आते एवं जाते समय बढ़िया रहा बीच का जो समय बचा दुकानदारों के लिए वह समय माता रानी ने किसानों को दे दी भारी बारिश के कारण दुकान तो बंद रहा है लेकिन किसानों के बाहर खिल गई जमीन में नमी आ गए धान की सिंचाई बच गए इस बीच पुलिस प्रशासन भी मौसम की परवाह नहीं करते हुए हमेशा पेट्रोलिंग गस्त करते नजर आए और शांतिपूर्ण ढंग से मेला संपन्न कराने के उपरांत मूर्ति विसर्जन भी शांतिपूर्ण रहा

शिवाजीनगर समस्तीपुर न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *