Site icon S News85

मुआवजा नही मिलने के कारण नये प्रखंड भवन निर्माण कार्य को किसानो ने रोक लगाया सीओ के अश्वासन पर शुरू हुआ निर्माण कार्य।

Share

 

शिवाजीनगर  मुआवजा नहीं मिलने के कारण नए प्रखंड भवन निर्माण कार्य को निर्माण करने से रोक लगाया किसान सीओ के आश्वासन पर शुरू हुआ निर्माण कार्य। किसानों ने 1 सप्ताह के लिए प्रखंड का नये प्रखंड भवन बनाने को लेकर दी सहमति किसानो ने कहा एक सप्ताह के अंदर यदि राशि नहीं मिलने पर फिर काम को बंद करवा दिया जाएगा। सीओ ने निकाला बीच का रास्ता किसानों ने कहा 1 सप्ताह के लिए प्रखंड का नये प्रखंड भवन बनाने को लेकर  सहमति दी है 1 सप्ताह के अंदर राशि नहीं मिलने पर फिर से काम को बंद करवा दिया जाएगा सीओ ने निकाला बीच का रास्ता निकाल किसानों को मुआवजा राशि दिए जाने की आश्वासन दिया। शिवाजीनगर प्रखंड के नए प्रखंड भवन को लेकर भूमि अधिग्रहण किया गया था लेकिन भूमि दाताओं को अभी तक सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण का राशि नहीं दिया गया है जिसको लेकर नाराज लोगों ने प्रखंड कार्यालय का काम बंद करवा दिया जिसको लेकर शनिवार  को सीओ अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में भूमि दाता और संवेदक के इंजीनियर के साथ बैठक आयोजित कर मसले पर चर्चा की गई। मौके पर दिलीप कुमार, गंगा प्रसाद मंडल, किशोरी प्रसाद सिंह, अशोक सिंह, बिजल कुमार, महादेव सिंह, हरे कृष्ण सिंह अशोक कुमार तिमिर कुमार उर्फ मुन्ना , प्रदीप कुमार अनिल कुमार विकास कुमार आंखसहित अन्य किसानों ने मुआवजा राशि की मांग की। वही संवेदक के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बरसात का मौसम है यदि सरकार की कमजोरी के कारण भवन बनाने पर रोक लगती है तो भवन निर्माण अपने निर्धारित समय पर नहीं बन पाएगा

 शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version