विधि के विधान भी गजब जिस मंडप में जनों मुंडन संस्कार हुआ 15 घंटा बाद उसी मंडप के पास उनका शव रखा गया
प्रखंड के ग्राम पंचायत राज दहियार, रन्ना ग्राम छतौनी वार्ड नंबर 9 निवासी लक्ष्मण ठाकुर दिल्ली में रह कर अपना जीवन यापन करते हैं दिल्ली से बिहार अपने घर आकर अपने बच्चों एव भतीजा का जनौ मुंडन संस्कार करने के लिए अपने गांव छतौनी में जनों मुंडन संस्कार कर अगले दिन सवेरे मेहमानों को विदाई करने के बाद बच्चे सब नदी में स्नान करने के लिए दोपहर बाद 3:00 बजे 5 लड़कों के साथ निकले लेकिन विधि का विधान कुछ और ही था इन लड़कों में स्वर्गीय विद्यानंद ठाकुर का लड़का डूबने लगा दो लक्ष्मण ठाकुर के लड़का उसे बचाने गया लेकिन वह भी डूबने लगा छोटे बच्चों ने चिल्लाना शुरू किया जब तक लोग पहुंचे उब डुब करते हुए दोनों के दोनों डूब गए ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद लक्ष्मण ठाकुर के पुत्र रोशन ठाकुर का सब 3 घंटा बाद उसी रोज मिल गया , पीएससी शिवाजीनगर लॉक करके डॉक्टर से दिखाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ,शाम होने के कारण लाश पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका ,लाश को गांव लाया गया अगले दिन पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,घटना की सूचना तुरंत एसडीओ रोसरा बृजेश कुमार ,सीओ अरुण कुमार सक्सेना, आर ओ प्रिया आर्यानी, सी आइ,कपिल देव झा एवं ओपी प्रभारी कमल राम को दी गई ।सबों ने घटनास्थल पर पहुंचकर खोजबीन शुरू करवाया , लेकिन बच्चा ठाकुर उर्फ प्रशांत ठाकुर का स
शव नहीं मिल पाया अगले दिन एनडीआरएफ टीम हाजीपुर से मंगा कर खोज करवाया गया तो घिवाही पंचायत के मझरैहिया गांव के पास नदी में तैरता हुआ लाश दिखाई दिया जिसे एनडीआरएफ की टीम ने लाश को पकड़ कर ऊपर किया अपने इकलौते पुत्र रोशन ठाकुर डूब जाने पर माता-पिता भी अपने आप को भी ईश्वर से मौत मांग रहा है यह ईश्वर मुझे मौत दे दो पागल हो गया है पूरा गांव मातमी सन्नाटा में बदल गया है प्रकृति का अभी-अभी अजीब विडंबना है जो सगा संबंधी कुछ घंटों पहले जिस बच्चे को दीर्घायु को आशीर्वाद देकर गया पुनः उसी बच्चे की मृत्यु होने पर लकड़ी चढ़ाने एवं ईश्वर से प्रार्थना की हे ईश्वर उस आत्मा को शांति प्रदान करें, इस काम के लिए आना पड़ा। इस दुख की घड़ी में प्रशासन से लेकर समाज तक खड़े रहे मौके पर आर ओ प्रिया आर्यानी ओपी अध्यक्ष कमल राम ,एस आई शिव कुमार मंडल, मुकेश कुमार, सीआई कपिल देव झा मुखिया रिंकू देवी समाजसेवी राजेश कुमार दयानंद कुमार अनुरोध कुमार समस्त ग्रामीण सांत्वना देने वालों में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण , प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार, मदनेशवर झा, कमल कांत झा संतोष कुमार झा कन्हैया झा,जिला पार्षद सदस्य सीता देवी ,पुनीता कुमारी , समाजसेवी राम कुमार मंडल संतोष कुमार सिंह अनिल कुमार सिंह राजेश्वर प्रसाद सिंह विनोद कुमार मंडल संजय कुमार संजीव कुमार अजीत कुमार सिंह रामविलास राम सत्यनारायण सिंह एवं सभी जनप्रतिनिधि विधायक सांसद सबों ने शोक जताया
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह