Site icon S News85

शिवाजी नगर प्रखंड के कृषि योग्य भूमि पर जलजमाव का निरीक्षण करते जल संसाधन विभाग के कर्मचारी

Share

शिवाजीनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कृषि योग्य भूमि पर जलजमाव  के कारण सैकड़ों एकड़ जमीन में नहीं उपज पाती है फसल। जिसको लेकर मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अभियंता कर्मियों

के द्वारा जल निकासी को लेकर प्रखंड के डुमरा मोहन, रजौर रामभद्रपुर, बल्लीपुर और शंकरपुर पंचायतो का लिया गया जायजा। चौर की खेती योग्य भूमि में जलजमाव के कारण किसी भी प्रकार की फसल लगाने से वंचित हो रहे हैं किसान हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि में जलजमाव के कारण झील का नजारा दिख रहा है। निरीक्षण करने वाले विभागीय कर्मियों ने बताया कि योजना के अनुसार सभी कृषि योग्य भूमि से जल निकासी की प्रबंध शीघ्र किया जाएगा। और किसानों को जल जमाव से शीघ्र निजात दिलाया जाएगा। मौके पर डुमरा मोहन पंचायत के मुखिया पुत्र एवं समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार, राम बिहारी, सोहित पासवान, मुखिया अनीता देवी, विभा देवी, रामचंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version