शिवाजीनगर प्रखंड के बधार पंचायत के बलहा मे बिजली की चिंगारी से लगी आग से महादलित परिवार के दो घर जलकर हुआ राख। प्रखंड के बंधार पंचायत के वार्ड नंबर 13 में बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से उक्त वार्ड निवासी बदमिया देवी, दिलीप राम एवं कामो राम की घर जलकर राख हो गया। आग के चपेट में आने से एक बकरी एवं एक बकरी बच्चा झुलस कर मर गया। आग लगने से घर में रखे अनाज फर्नीचर आलू, प्याज, कपड़ा सहित हजारों रुपए मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र प्रसाद चौधरी एवं स्थानीय मुखिया चंदन कुमारी, उप मुखिया सुबोध पासवान, समाजसेवी बाल कृष्ण झा, रामप्रवेश महतो, आदि ने पीड़ित महादलित परिवार वालों से मिलकर सरकारी सहायता को लेकर। अंचलाधिकारी से पॉलीथिन शीट एवं सहायता राशि दिलाने की भरोसा दिलाया।
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह
Oo