सड़क से गुजर रही महिला एवं बच्ची के ऊपर गिरी दीवार
प्रखंड के ग्राम पंचायत राज परसा के वार्ड नंबर 4 में अजीत कुमार मंडल के द्वारा अपने मकान के चारों तरफ पुराने बाउंड्री वाल को तोड़कर नया बाउंड्री वाल बनाया जाना था इसी क्रम मे एकाएक बाउंड्री वॉल सड़क के तरफ गिरा बाउंड्री वाल के चपेट में ,राह से गुजर रही महिला एवं बच्चे आ गई जिनमें 30 वर्षीय गीता देवी एवं पुत्री विनीता कुमारी 5 वर्ष मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बाउंड्री वाल को उनके शरीर के ऊपर से हटाकर के उपचार के लिए बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जंहां पर उपचार चल रही है इस दुखद घटना की सूचना जैसे ही प्रखंड प्रमुख एवं स्थानीय पंचायत समिति सदस्य डॉ गोविंद कुमार को मिला तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया ,मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार पूर्व मुखिया एवं सतनारायण सिंह उर्फ सतो मुखिया विद्यासागर सिंह रवीश कुमार दिगंबर कुमार हरि प्रसाद मणिकांत सिंह विकेश कुमार जितेंद्र सिंह अरविंद कुमार एवं अन्य ग्रामीण
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह