S News85

सासाराम में इंटरनेट सेवा बंद करके धारा 144 लागू किया गया

Share


दिनांक 30.03.2023 की रात्रि रामनवमी शोभायात्रा दौरान शुक्रवार को बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में हिंसक झड़प हो गया. सासाराम में अलग-अलग घटनाओं में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प हो गयी. जिसमें जमकर रोड़ेबाजी और गोलीबारी भी की गयी.सासाराम में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के दौरान सदर एसडीएम का गार्ड व एक महिला जख्मी हो गयी. सासाराम में भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती घटनास्थल पर की गयी है जबकि इंटरनेट सेवा बंद करके धारा-144 लागू कर दिया गया है.

बिहार में बिगड़े माहौल के बीच सासाराम में बम ब्लास्ट

सासाराम में इंटरनेट सेवा बंद करके धारा 144 लागू किया गया

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी के बाद से बिगड़े सांप्रदायिक माहौल के बीच बड़ी खबर सामने आ रहा है . बताया जा रहा है कि शनिवार की रात वहां एक बम ब्लास्ट हुआ है. इस बम धमाके में छह लोग घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी देते हुए बिहार पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि कल रात 9 बजे 6 व्यक्तियों के जख्मी होने की सूचना पाया गया है। घायलों को सासाराम से बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया ।

Exit mobile version