S News85

हथौड़ी थाना एवं शिवाजी नगर ओपी मिलाकर चार मामले का किया गया निष्पादन दो मामले को लेकर अगला तिथि निर्धारित

Share

 

हथौड़ी थाना एवं शिवाजी नगर ओपी मिलाकर चार मामले का किया गया निष्पादन दो मामले को लेकर अगला तिथि निर्धारित

शिवाजीनगर प्रखंड के हथौरी थाना परिसर और शिवाजी नगर ओपी में भूमि संबंधित मामले की हुई सुनवाई । जानकारी देते हुए अंचला अधिकारी अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि हथौरी थाना में तीन नए मामला आया जिसमें 2 मामले की सुनवाई की गई और निष्पादन किया गया और 1

मामले में आगे तिथि निर्धारित की गई। वही शिवाजीनगर ओपी में भी तीन नया मामला आया जिसमें 2 मामले का निष्पादन किया गया और 1 को अगला तिथि निर्धारित की गई। चार मामले का निष्पादन किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना, एएसआई विनोद कुमार, एएसआई रमेश कुमार, राजस्व कर्मचारी महेंद्र नारायण पासवान, अमृतम प्रसाद, सरवन कुमार, मिथलेश कुमार आदि मौजूद।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह 

Exit mobile version