हिंदू राष्ट्र के बैनर लगाने पर हुई गिरफ्तारी
बिहार के दरभंगा जिले में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर 22 मार्च को शहर के कुछ जगहों पर हिंदू राष्ट्र वाला संदेश का बैनर लगाया गया था। जिसको लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसके खिलाफ थाना अध्यक्ष लेकर डीएम तक को शिकायत की गई। शिकायत के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया गया और अब थाना पुलिस ने इस मामले में राजीव प्रकाश मधुकर नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि यह आदमी विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बताया जा रहे हैं। सहर का माहौल बिगड़ता देख डीएम राजीव रोशन के मामले को गंभीरता से लिया और एसपी अवकाश कुमार को तुरंत बैनर हटाकर करवाई करने का आदेश दिया। कुल 100 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज कराया गया।