S News85

अमरजीत जयकर का समस्तीपुर से मुंबई तक का सफर।

Share

अमरजीत जयकर बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और उनका जन्म 18 अगस्त 2004 में हुआ है और उनका पिता एक सैलून चलाते हैं उसके अलावा एक भाई और एक बहन भी है। अमरजीत जयकर ने बचपन से ही पढ़ाई के साथ गाना गाने का ज्यादा दिलचस्पी रखते थे।अमरजीत जयकर ने जितना भी गाना गा कर रिल बननते थे सभी को आपने रिल एकाउंट पर पोस्ट करते थे वह लगभग 6 साल से लगातार मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उनका ज़्यादा फॉलोवर नहीं होने के कारण उनका विडियो पर व्यूज नहीं आता था। लेकिन उसी विडियो में से एक विडियो वायरल हो जाता है।Amarjeet Jaikar अमरजीत जयकर उस विडियो को आपने ट्विटर पर अपलोड किए थे जो कि पुरे देश का सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर वायरल होना शुरू हो गया । वह विडियो सोनू सूद सर ने देखा और कुछ कमेंट भी किए और उन्होंने फोन‌ कर दिया और कहा अमरजीत तुम मेरे फिल्म फतेह में गाना गावगे वह सुनाकर बहुत खुश हो गया।अमरजीत जयकर का एक विडियो ने रातों रात कहा से कहा पहुंचा डाला और वे एक तरह से बढ़े सेलिब्रिटी भी बन गए हैं। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और जुबिन नौटियाल सहित कई सारे हस्तियों ने उनकी क्लिप्स सांझा की है।

बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अमरजीत जयकर संगीत जगत के उभरते हुए सितारे बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर दिल दे दिया है गाते हुए अमरजीत जयकर रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गए। सोनू सोनू जुबिन नौटियाल जैसे कलाकारों ने अमरजीत जयकर का वीडियो शेयर किया।

सोनू सूद ने अमरजीत जाकर को अपने फिल्म में गाने का भी मौका देने की बात की है। अमरजीत जयकर ने सोनू सूद के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं.’ इसपर सोनू सूद ने जवाब में लिखा, ‘बिहार का नाम ऊँचा करेगा भाई.’ बता दें कि बिहार के साधारण से परिवार से आकर लोगों के बीच पहचान बनाने वाले अमरजीत जयकर बेहद खुश हैं।

Exit mobile version