उत्पाद विभाग की पुलिस बनकर शराब के छापेमारी करने बहाने पहुंचकर गांव में की बकरी की चोरी
हथौरी थाना क्षेत्र के बंधार से बीती रात चोरों के द्वारा कई घरों से बकरी की चोरी कर ली गई। जानकारी देते हुए पीड़ित परिजन ने बताया की बीती रात बोलेरो पर सवार करीब 6की संख्या में उत्पाद विभाग की पुलिस बनकर आए। शराब की छापेमारी का बहाना बनाकर घर में घुसकर शातिर चोरों के द्वारा गांव के ही बालचंद पासवान के चार बकरी, ठिठर पासवान एवंम जयराम पासवान का एक – एक बकरी की चोरी नजर के सामने में ही कर ली गई । बोलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हथियार दिखाकर निकल बने। बताया जाता है कि पूर्व में भी इस तरह की कई पशुओं की चोरी की घटना हो गई है। इस तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती है ।इसको लेकर आए दिन चोरों के हौसले बुलंद रहते हैं।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह