एसबीआई के सौजन्य से 5 विद्यालय में लगाया गया सेनेटरी पैड एटीएम मशीन
Suresh Kumar singh
Share
शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के 5 विद्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से स्कूली छात्राओं व महिलाओं की सुविधा के लिए नोवा जीएसआर के द्वारा सेनेटरी पैड एटीएम मशीन बालिका विद्यालय शिवाजी नगर हाई स्कूल शिवाजी नगर उत्क्रमित उच्च विद्यालय भटोरा प्राइमरी स्कूल भतही आंगनवाड़ी केंद्र पुरनदाही मिल गया है
मासिक धर्म के दौरान सस्ते दामों पर सेनेटरी पैड उपलब्ध होगा सेनेटरी पैड एटीएम मशीन में 2 रूपए का सिक्का देने से एक पैड एवं 10 रुपया में पांच पैड मिलेगा जिससे छात्रा व महिलाओं को काफी सुविधा मिलेगी व उनका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा मौके पर सुमन कुमार एचआर मैनेजर आरबीओ अरविंद कुमार शाखा मैनेजर शिवाजी नगर गीतांजलि कुमारी ब्रांच मैनेजर आरो एसबीआई ब्रांच रोसड़ा बाजार समिति विद्यालय के शिक्षक व छात्रा रहे मौजूद