गुड फ्राइडे के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री ने क्या कहा.?

Share

गुड फ्राइडे क्या होता है।

आज 7 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला वह त्‍योहार है, जिसका नाम सुनने से लगता है कि यह कोई जश्‍न होगा। लेकिन ऐसा नहीं है। गुड फ्राइडे को शोक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस साल गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को है। कहते हैं जब यहूदी शासकों ने ईसा मसीह को तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया था तो उस दिन शुक्रवार था। चूंकि ईसा मसीह ने मानव जाति के लिए हंसते-हंसते अपना जीवन कुर्बान कर दिया, इसलिए इस शुक्रवार को ईसाई धर्म के लोग ‘गुड फ्राइडे’ के रूप में मनाते हैं। इस दिन को ईसाई धर्म को मानने वाले कुर्बानी दिवस के रूप में मनाते हैं।

क्या कहा माननीय मुख्यमंत्री जी गुड फ्राइडे के अवसर पर

चलिए बताते है बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने क्या कहा गुड फ्राइडे के अवसर पर समस्त ईसाई भाई बहनों सभी प्रदेश वासियों प्रभु यीशु के बलिदान का स्मरण करते हैं इसी दिन ईसाई भाई बहन उपवास रखते है और गिर्जाघर में प्राथना करते हैं ईसा मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से सम्पूर्ण मानवता को प्रेम, दया और निरिहो के प्रति करुणाभाव का संदेश दिया वर्तमान परिवेश में सहिष्णुता , धैर्य बलिदान और त्याग संबंधी ईसा मसीह की शिक्षा और उपदेशों की प्रशिंघता और बढ़ गईं

Leave a Comment