S News85

जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने शिवाजीनगर प्रखंड के रजौर रामभद्रपुर एवं बल्लीपुर पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

Share
जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने शिवाजीनगर प्रखंड के रजौर रामभद्रपुर एवं बल्लीपुर पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण

पहले रजौर रामभद्रपुर के मनरेगा भवन का निरीक्षण के क्रम में उपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी की जांच की गई पंचायत कार्यालय सा मनरेगा भवन परिसर में निर्मित यात्री सेठ सामूहिक शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया गया कचरा प्रसंस्करण हेतु गार्बेज बॉक्स की भी जांच करते हुए मध्य विद्यालय रामभद्रपुर पहुंचकर कक्षा 3,4,7 में जिलाधिकारी बच्चों से बातचीत की मध्यान भोजन भी मीनू के अनुकूल बना  रहा था, क्लास रूम में सभी में पंखे भी लगे हुए थे जो चालू अवस्था में था ,अटेंडेंस पंजी एवं उपस्थित शिक्षकों को देखते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे निकलते हैं, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत नवनिर्मित कचरा प्रबंधन भवन गोसाई पोखर के पास गंगाराही में भवन का कार्य लगभग बनकर पूरा होने को है ,वहां पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार एवं जेई राजीव रंजन को दिशा निर्देश देती है कि जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया फिर वहां से रमौल स्थित जेडीएम कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाया जा रहा सीएससी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया वहां पर प्रथम तल एवं द्वितीय तल के छत के ऊपर पहुंच कर भी जांच किए निरीक्षण कर संवेदक शंभूनाथ चौधरी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पूरा करें संवेदक ने 

2023 अप्रैल माह तक पूरा होने का आश्वासन दिया आश्वस्त होते हुए फिर वहां से बल्लीपुर पहुंचकर नवनिर्मित पैक्स गोदाम का उद्घाटन करके ,साथ ही धान अधिप्राप्ति का भी शुभारंभ किया, आज एक किसान अपना धान  विक्रय किया ,प्रखंड में 2022 ,2023में 4086 हेक्टेयर में धान की खेती की गई है मौके पर रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण , प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार,प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ,अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रोसड़ा,,राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका ,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार ,जेई राजीव रंजन ,आमिर शकील ,आलम ,मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ,बल्लीपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी यशवर्धन कुमार,सहकारिता प्रबंधक सुमित कुमार चौधरी, मुखिया अनिता कुमारी ,समिति रामकुमार ,उप मुखिया धर्मेंद्र कुमार ,संजय कुमार, अमरेंद्र कुमार चौधरी कन्हैया मणिकांत चौधरी विशंभर नाथ पुष्पेंद्र एवं सभी कृषि एवं सहकारिता से संबंधित कर्मी 

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version