जीरो टिलेज से खेती करने के बाद क्रॉप कटिंग करते हुए रेडी फाउंडेशन के सदस्य
शिवाजीनगर कम लागत में अधिक पैदावार कर बदलते समय में किसानों की सुविधा को लेकर कई योजना चलाई जा रही है। शिवाजीनगर प्रखंड के बंधार पंचायत के नंदे नगर में
मंगलवार को किसान बौएलाल महतो के खेत में डॉ रेड्डी फाउंडेशन के द्वारा क्रॉप कटिंग कर किसानों को बताया गया। जीरो टिलेज से कम लागत में किसान खेतों में अपनी फसल को लगाकर अच्छे पैदावार कर सकते हैं। उदाहरण स्वरूप डेमो प्लॉट में 10 प्लस 5 मीटर में 23.700फेजी और सेंट्रल प्लॉट में 20,500 केजी की उपज हुई मौके पर किसान कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम कुमार किसान सलाहकार अमित कुमार ,वार्ड सदस्य रंजीत सहनी, रेड्डी फाउंडेशन के एरिया मैनेजर चंदन कुमार , सीएफ नीलम कुमारी, समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।क्रॉप कटिंग किया गया जागरूक।
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह