S News85

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ,जीवका सीएसपी का उद्घाटन करते परियोजना प्रबंधक एवं अन्य

Share
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ,जीवका सीएसपी का उद्घाटन करते परियोजना प्रबंधक एवं अन्य

 प्रखंड के भटौरा पंचायत में जीवीका सीएसपी का आज हुआ भव्य शुभारंभ। जानकारी देते हुए जीविका प्रबंधक नीतू कुमारी ने बताया कि सीएसपी खुलने से पंचायतों में जीविका दीदी को सारी सुविधा मिल जाएगी पैसा निकासी व जमा करने के लिए बैंकों के चक्कर से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि भटौरा पंचायत के जीवीका फुल कुमारी के द्वारा सीएसपी ट्रेनिंग परीक्षा पास होने पर उन्हें सीएसपी दिया गया। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रसाद, सीसीए नविता कुमारी, वीरेंद्र प्रसाद आदि थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह
Exit mobile version