Site icon S News85

पोषण पखावारा का किया गया आयोजन

पोषण पखावारा का किया गया आयोजन
Share
  1. प्रखंड के रजौर रामभद्रपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गोसाई पोखर के प्रांगण में बाल विकास परियोजना शिवाजीनगर के सौजन्य से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया! जिसमें दीप प्रज्वलित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका कुमारी एवं रजौर रामभद्रपुर के मुखिया रामचंद्र सिंह तथा विधालय प्रधानाध्यापक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया!मौके पर महिला पर्यवेक्षिका श्री मति क्रांति कुमारी उपस्थित रही! परियोजना पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका कुमारी ने उपस्थित सदस्यों को पोषण पखवाड़ा के महत्व को विस्तार से बतायी कि हमारे जीवन में मोटे अनाज का बहुत महत्व है और मोटे अनाज का प्रयोग करके हम अपने जीवन को स्वस्थ और सुखद बना सकते हैँ! Rahe
  2. इनके द्वारा बतालाया गया मोटे अनाज ज्वार बाजरा माडुआ सामा कोदो कूटकी और कुट्टू को अपने रोज के भोजन में शामिल करें,क्योंकि इनमे पोषक तत्व जैसे प्रोटीन आयरन फाइबर अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होते हैं साथ ही आंगनबाड़ी संघ शिवाजीनगर की अध्यक्ष श्रीमती बेला सिन्हा ने पोषण पखवाड़ा पर उपस्थित सभी बच्चों को शपथ ग्रहण करवाई! इस पखवारा को संबोधित ग्राम पंचायत के मुखिया श्री रामचंद्र सिंह के द्वारा भी सभी सेविकाओं एवं उपस्थित बच्चों को इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया गया और कहा गया कि हमारे तरफ से जो सहयोग होगा!हम वह सहयोग देंगे हमारे पंचायत के सभी आंगनवाड़ी केंद्र प्रखंड स्तर पर सभी केंद्रों के लिए एक नजीर पेश करने का कार्य कर रही हैँ! इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं बेहतर जीवन परामर्श केंद्र का संचालन स्थानीय सेविका श्रीमती चंद्र रेखा कुमारी के द्वारा किया गया था जिसमें आँगनतुको को बेहतर जीवन हेतु परामर्श दिया जा रहा था इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पंचायतो कि सेविका उपस्थित रही जिसमे मुख्य भागीदारी सेविका रम्भा भारती कोमल कुमारी सुनीता कुमारी सबिता कुमारी सरिता कुमारी संगीता कुमारी माधवी कुमारी सुनीता कुमारी नीतू कुमारी आदि कि रही

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version