Site icon S News85

प्रखंड के रामभद्रपुर गांव में चल रहे सक्सेस स्टडी सेंटर में पढ़ रहे छात्रों ने 2022,23में CTET परीक्षा में सक्सेस स्टडी सेंटर से 500में से 450 छात्र छात्राएं सफल। इस सफलता के उपलक्ष में छात्र मिलन समारोह और होली महोत्सव का किया गया आयोजन

प्रखंड के रामभद्रपुर गांव में चल रहे सक्सेस स्टडी सेंटर में पढ़ रहे छात्रों ने 2022,23में CTET परीक्षा में सक्सेस स्टडी सेंटर से 500में से 450 छात्र छात्राएं सफल। इस सफलता के उपलक्ष में छात्र मिलन समारोह और होली महोत्सव का किया गया आयोजन
Share

सक्सेस स्टडी सेंटर रामभद्रपुर में सीटेट 2022,23 में अपार सफलता के अवसर पर छात्र मिलन समारोह और होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस संस्थान के संस्थापक विवेकानंद झा जी ने बताया कि इस बार करीब 500 छात्रों में से 450 से अधिक छात्र अच्छी अंकों के साथ सफल हुए। जिसमे, दिया कुमारी 127, प्रीति कुमारी 127, शिव कुमार 121, नितीश कुमार 120, ज्योतिष कुमार 118 & 110, विजय भास्कर 118 & 122, राहुल कुमार 118, कमलेश कुमार 117, अजय कुमार 117, सिंह खुशबू कुमारी 116, गोपाल चौधरी 115, ज्योति कुमारी 115, अंशु कुमारी 114 और भी बहुत सारे स्टूडेंट 110 नंबर से अधिक से सफल हुए है। इस संसथान से हजारों छात्र अभी तक सरकारी शिक्षक बन चुके है । इस संसथान में विगत 12 वर्षों से छात्र अच्छे अंको के साथ सफल होते आ रहे है । इस सफलता की कड़ी में मझरैहिया निवासी ज्योतिष कुमार पिता एवं नाना विहीन अपने नानी के घ

र ड्मरा मोहन से पढ़ाई कर इस संसथान से सीटीईटी में 118अंक के साथ सफलता प्राप्त कर गांव एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया, सैकड़ों छात्र छात्राएं अपने माता पिता एवं गांव का नाम रोशन किया है

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version