प्रखंड प्रमुख ने किया किसान टायर हाउस का उद्घाटन
शिवाजी नगर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज डुमरा मोहन डुमरा चौक पर किसान टायर हाउस का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने किया उन्होंने कहा कि प्रखंड के लोगों को रोसरा समस्तीपुर दरभंगा आदि से सभी प्रकार के वाहन के टायर के लिए जाना पड़ता था ,लेकिन अब डुमरा चौक पर किसान टायर हाउस खुल जाने से वाहन मालिकों को सुविधा होगी और सेम रेट पर डुमरा चौक पर मिल जाएंगे जिस रेट पर आपको समस्तीपुर दरभंगा में मिलता है सभी कंपनी की टैर मिलेगी मौके पर प्रोपराइटर सिंहेश्वर प्रसाद सिंह जिला परिषद पति एवं समाजसेवी बबलू जी एएसआई विनोद कुमार शिव कुमार मंडल युवा साथी राजीव कुमार रामाधार चौधरी सत्यम कुमार मिथिलेश कुमार राजेश कुमार अन्य वाहन मालिक
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह