प्रखंड में टी एल एम मेले का आयोजन
प्रखंड अंतर्गत बीआरसी कार्यालय के सभागार में वार्षिक T,L,M मेले का आयोजन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया! जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के अनेकों शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें जिला स्तरीय टी एल एम मेले में भाग लेने के लिए 5 शिक्षकों का चयन किया गया! चयनित शिक्षक में संतोष कुमार प्राथमिक विद्यालय गोसाईं पोखर, चंचल किशोर बुनियादी विद्यालय धर्मपुर, प्राथमिक विद्यालय गुलराही, पिंकी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरपुर ठनका, वरुण कुमार राय मध्य विद्यालय बुनियादपुर, एवं संदीप कुमार साहू प्राथमिक विद्यालय गुलराही का चयन जिला स्तरीय टी एल ऍम मेला मेला में भाग लेने के लिए किया गया! इन शिक्षकों के द्वारा जिला स्तरीय मेले में दिनांक 06/03/2023 को अपने अपने टी एल एम का प्रदर्शन किया जायगा ! निर्णायक मण्डल के रूप में बालमुकुंद सिंह, राज कुमार राय ,सत्यनारायण आर्य, प्रमोद कुमार सिंह, मृतुन्जय कुमार राय, प्रभात कुमार लेखा सहायक, अभिषेक कुमार झा डाटा ऑपरेटर पवन कुमार सिंह थे !, प्रतिभागी के रूप में कृष्णा कुमारी पिंकी कुमारी स्नेह कुमारी उषा झा शाहिद हुसैन विक्रांत यादव राजेश कुमार सिंह राजन कुमार विभा कुमारी मुकेश कुमार हरेराम मंडल विवेकानंद चौधरी रामसुंदर मंडल संजीत कुमार साह अर्जुन कुमार यादव जितेंद्र कुमार यादव मंजू कुमारी सुदीक्षा कुमारी आदि शिक्षकों ने भाग लिया
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह