बरसों से सरकारी जमीन अतिक्रमण कर रखा था, जिसे अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण मुक्त करा दिया
प्रखंड के ग्राम पंचायत राज शंकरपुर के काजी डुमरा ग्राम निवासी काली प्रसाद यादय के द्वारा बरसों से 2 डिसमिल सरकारी जमीन जो सड़क किनारे हैं उस पर अपना घर बना रखा था, जिससे बड़ी वाहन को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था इस समस्या को देखते हुए, ग्रामीण के द्वारा सरकार को सूचना हाई कोर्ट के माध्यम से दिया, हाई कोर्ट के निर्देश पर, अंचलाधिकारी ने तीन बार नोटिस दिया,अतिक्रमण खाली करने के लिए, लेकिन काली प्रसाद यादव ने अतिक्रमण खाली नहीं किया ,अंत में अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना सरकार से फोर्स लेकर थाना की मदद से दल बल के साथ काजी डुमरा पहुंचकर अतिक्रमण कारी का घर तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया मौके पर राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी राजस्व कर्मचारी कपिल देव रोहित कुमार अंचल अमीन धर्मेंद्र कुमार ओपी अध्यक्ष कमल राम एएसआई विनोद कुमार ,शिव शंकर मंडल ,मुकेश कुमार,एवं अन्य पुलिस बल
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह