बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी 81%छात्र हुए पास

Share

आज 31 मार्च शुक्रवार को 1:30 में दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी लड़कियों ने मारी बाजी पटना से खबर आ रही है कि दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर एवं बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने संयुक्त रूप से रिजल्ट जारी कर

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी 81%छात्र हुए पास

बच्चों की जो बेसब्री से इंतजार था उस इंतजार को खत्म कर दिए हैं टॉप टेन में इस बार 90 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किए हैं जिनमें प्रथम स्थान शेखपुरा के रूमान अशरफ 500 में से 489 अंक प्राप्त कर 97.6 परसेंट प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में पूरे राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है पूरे राज्य में कुल 1610657 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से लड़कियां 819737 जबकि लड़का 790920 शिक्षा मंत्री एवं चेयरमैन आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट Bihar board online.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं यह परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 के बीच हुई थी जिनमें फुल छात्र-छात्राएं 1637414 शामिल हुए थे

टॉप 10 में आने वाले छात्रों को मिलेगा 1 लाख रुपए और लैपटॉप

आपको बता दे की टॉप 10 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 1 लाख रुपए और एक लैपटॉप एवं kindle eBook reader, और 2nd स्थान प्राप्त करने वाले को 75000 रूपये ,1 लैपटॉप एवं kindle eBook reader और 3rd स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 50000 रुपए 1 लैपटॉप एवं किंडल ebook reader, और 4th स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 10000 रुपए 1 लैपटॉप एवं kindle eBook reader

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी 81%छात्र हुए पास

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment