S News85

बुनियादी विद्यालय के प्रखंड शिक्षक मुरारी प्रसाद सिंह ने बीपीएससी के 66वा प्रतियोगिता में मारी बाजी

Share

 

बुनियादी विद्यालय के प्रखंड शिक्षक मुरारी प्रसाद सिंह ने बीपीएससी के 66वा प्रतियोगिता में मारी बाजी

शिवाजीनगर प्रखंड के रमौल गांव निवासी पूर्व समिति सदस्य एवं ग्रामीण चिकित्सक विनोद कुमार सिंह के छोटा पुत्र मुरारी प्रसाद सिंह ने बीपीएससी कि 66 वी में प्रयोग प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड एवं जिला का नाम रौशन किया इनका प्रारंभिक शिक्षा  शिवाजीनगर उच्च विद्यालय एवं इंटर महाविद्यालय से प्राप्त हुआ था और यह सफलता की पब्लिक लाइब्रेरी में संचालित बीपीएससी,यूपीएस सी फाउंडेशन के संस्थापक सह डीसीएलआर पुपरी सीतामढ़ी ललित कुमार सिंह एवं शिक्षक सह प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण,  और पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह एव माता पिता को दे रहे हैं। पोस्टिंग सप्लाई इंस्पेक्टर पद पर किया गया है। सफलता को लेकर रोसरा अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह , सुरेश कुमार सिंहपूर्व प्रधानाध्यापक राज नारायण सिंह, बीआरपी पवन कुमार सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष एवं राजौर रामभद्रपुर के मुखिया रामचंद्र सिंह रामशंकर सिंह, बबलू कुमार शर्मा, ,सुनील कुमार सुमन, , गोपाल कुमार, सतीश कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है 

शिवाजीनगर समस्तीपुर न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version