भारत की पहली महिला टीटीई ने 1 करोड़ से ज्यादा की जुर्माना वसूली
भारत के दक्षिण रेलवे में काम करने वाली मिसेज रोज लीना मैरी ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से से 1 पॉइंट जीरो 3 करोड़ की जुर्माना वसूली है जोकि इससे पहले भारत में कभी कोई महिला अधीक्षक ने नहीं वसूली थी मिसेज रोज लीना मैरी रेलवे में मुख टिकट अधीक्षक के रूप में काम करती है यह यह बात रेलवे बोर्ड ने ट्विटर पर शेयर करते हुए बताया है और सम्मानित किया है