भारत के सबसे महंगा बिकने वाला अपार्टमेंट
आपको बता दे की मुंबई में लोधा मालाबार वालकेश्वर रोड स्थित लक्जरी रेसिडेंटल टावर में 26th 27th एवं 28th फ्लोर काफी ज्यादा लक्जरी एवं महंगा है जिसमें से एक अपार्टमेंट जो की ट्रिप्लेक्स है उसे फैमी केयर के मालिक जेपी टपारियां ने 369 करोड़ में खरीद कर इतिहास रच दी है जो की इससे पहले भारत में इतना महंगा अपार्टमेंट कोई नहीं खरीदा था
खबर के मुताबिक यह अपार्टमेंट 27160 sq फीट में फैला हुआ है जो की पर sq फीट पर 1.36 लाख की लागत लगी है यह फ्लैट भारत के सबसे ज्यादा महंगा अपार्टमेंट है यह अपार्टमेंट समुद्र के किनारे स्थित रेसिडेंट टावर में है
इससे पहले भारत के सबसे महंगे अपार्टमेंट की डील 240 करोड़ रुपए में की गयी. बता दें यह अपार्टमेंट वर्ली लक्ज़री टावर में मौजूद है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस अपार्टमेंट को उद्योगपति और वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने खरीदा था