पूसा मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल सत्तार अनुसार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी 17 ,18, 19 मार्च को हल्के से माध्यम बारिश की संभावना बन रही है इस दौरान राज्य के आरा अरवल नवादा बेगूसराय पटना वैशाली बक्सर रोहतास कैमूर भभुआ सासाराम औरंगाबाद जहानाबाद शेखपुरा लखीसराय बेगूसराय तथा समस्तीपुर सहित दक्षिणी क्षेत्र के अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है जिसमें दरभंगा मधुबनी जयनगर समस्तीपुर रोसरा उजियारपुर ताजपुर सहित अन्य स्थानों पर भी 17 से 19 मार्च तक तेज आंधी बारिश के साथ में गर्जना वह वज्रपात भी हो सकती है उन्होंने कहा है कि यदि मौसम किसान भाइयों कि रवि फसल पक चुकी है तो उसकी कटाई जितनी जल्दी वह कर ले यदि फसल कटाई की जा चुकी है तो उसका भंडारण सुरक्षित स्थान पर कर ले फसल को बारिश से बचाने के लिए बारिश के दरमियान घर से ना निकले काम करने के लिए घर में ही रहे
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह