शिवाजीनगर प्रखंड के रहटौली पंचायत में नल जल योजना और पीएम आवास योजना का बीडीयो ने किया निरीक्षण । जानकारी देते हुए बीडीयो हरि ओम शरण ने बताया कि रहटौली पंचायत के वार्ड संख्या 1 और वार्ड संख्या 4 में लोगों को नल का शुद्ध जल मिले इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 4 में 5 लाख 40 हजार अधिक निकासी करने के बाद भी वार्ड क्रियान्वयन के द्वारा नल जल का कार्य पूरा नहीं किया गया है। जिसको लेकर उस वार्ड क्रियान्वयन पर कार्रवाई की जाएगी और लोगों को शुद्ध जल मिले इसको लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि रहटौली पंचायत के कुछ लोगों के द्वारा आवास योजना को लेकर शिकायत किया गया था। जिनके पास तीन मंजिला पक्के मकान और बड़े लोगों को आवास दिया जा रहा है।जिसको लेकर सोमवार को जांच किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि रहटौली पंचायत के कुछ लोगों के द्वारा रहटौली पंचायत के वार्ड एक मे चौदहवी वित्त आयोग से एक ही योजना मे तीन तीन बार पैसे निकासी करने की शिकायत की गई थी। उस योजना का भी जांच किया गया ।और योजना की एमबी प्रखंड कार्यालय में जमा करने की आदेश दिया गया जिसकी जांच की जाएगी।
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह