S News85

रहीयार उत्तर पंचायत में चार दिवसीय संपूर्ण रामायण पाठ के साथ ही कीर्तन प्रवचन संपन्न हुआ

Share
रहीयार उत्तर पंचायत में चार दिवसीय संपूर्ण रामायण पाठ के साथ ही कीर्तन प्रवचन संपन्न हुआ

शिवाजीनगर प्रखंड के चितौड़ा गांव में चल रहे चार दिवसीय संपूर्ण रामायण पाठ के साथ ही कीर्तन प्रवचन संपन्न हुआ। प्रखंड के रामजानकी ठाकुरबाड़ी रन्ना मठ के महंत रामायणी श्री श्री 108 रामकृष्ण दास के टीम के द्वारा अखंड संपूर्ण रामायण पाठ के साथ ही कीर्तन प्रवचन का आयोजन किया गया। आयोजन से उक्त गांव एवं आसपास के इलाके का वातावरण भक्ति व बना रहा। प्रवचन में रामायणी महंत राम कृष्ण दास ने कहा राम नाम का जप मनुष्य निरंतर करे तो वे भवसागर की नैया पार उतर जाएगे। उन्होंने कहा वाल्मीकि ऋषि को राम नाम का उल्टा मरा मरा जप करने से भी उन्हें काफी लाभ मिली उन्हें रामायण लिखने की प्रेरणा मिली और उन्हें मोक्ष की भी प्राप्ति हुई। इस अवसर पर राम विवाह का उन्होंने पूरी पूरी बर्णन की और उनकी बीच-बीच में मधुर संगीत से श्रोता एवं श्रद्धालु गण मंत्रमुग्ध होते रहे। मौके पर आयोजक राम उदित मंडल, अनिल कुमार,  दामोदर नारायण मंडल, रमेश प्रसाद सिंह, पितांबर मंडल, रामगोविंद मंडल,मुकेश कुमार, हरीश चंद्र प्रसाद सिंह, स्थानीय मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह,  राम सेवक मंडल, राम शगुन मंडल, रामचंद्र मंडल, शशि कुमार सिंह, जय राम साहू सहित अन्य ने भाग लिया।
Exit mobile version