विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालय एवं निजी जमीनों पर भी लोगों ने लगाए पौधे 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, साथ ही बिहार में जल जीवन हरियाली के तहत भी पौधे लगाए जा रहे हैं, इससे कई तरह के फायदे होते हैं पहला हमारा वातावरण के आबोहवा साफ एवं ऑक्सीजन की मात्रा अधिक ,दूसरा वर्षा, तीसरा छाया छाया देना ,चौथा फल फूल प्रदान करना, पांचवां बहुत सारे प्राणियों जैसे चिड़िया का आशियाना होना, यह सब सही हो सकता है, और होता है इसलिए निश्चित रूप से पेड़ लगाएं ,और अपने आसपास वातावरण को स्वच्छ बनाएं इसी कड़ी में प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार जे इ मनरेगा रंजन जी संजीव कुमार पप्पू कुमार विद्यासागर जी एवं अन्य,पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह पवन कुमार सिंह एवं अन्य छात्र छात्राएं,मुखिया संघ के अध्यक्ष मुखिया रामचंद्र सिंह किसान सलाहकार संजय कुमार सिंह ,विजय कुमार एवं अन्य ,पब्लिक लाइब्रेरी के सहायक बबलू कुमार शर्मा राम शंकर सिंह संतोष कुमार राजन जी राजकुमार सहनी एवं अन्य छात्र छात्राएं ने हाई स्कूल के प्रांगण में आमला का पौधे लगाएं, कांग्रेसी नेता अजीत कुमार सिंह भी पौधे लगाएं सात ही संकल्प लिया कि पौधे को हम लोग रक्षा करेंगे बचाएंगे ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह