सीओ के आश्वासन के बाद सातवें दिन अनिश्चितकालीन धरना हुआ समाप्त

Share

 

बासगीत पर्चा को लेकर 20 परिवार 7 दिन से बैठे थे अनिश्चितकालीन धरना पर ।

सीओ के आश्वासन के बाद सातवें दिन अनिश्चितकालीन धरना हुआ समाप्त

शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत के 20 परिवार बिहार राज खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले अंचल कार्यालय पर सातवे दिन भी

 अनिश्चितकालीन धरना हुआ समाप्त। धरना पर बैठे लोगों की मांग था की डुमरा मोहन पंचायत के भगत बांध किनारे 62 डिसमिल गैर मजरूआ आम परती भूमि जो पूर्व जमींदार पट्टी की जमीन है जिसके उत्तर मेर से 10 फीट खरंजा सड़क कायम है। सड़क के दक्षिण लंबा चौड़ा 150 फीट लंबा जमीन है जिस भूमि पर 20 अनुसूचित जाति महादलित के लोग बसे हुए थे जिसे शिवाजीनगर प्रशासन के द्वारा 29 मई को जेसीबी, ट्रैक्टर के सहारे अतिक्रमण खाली करा दिया गया था। सड़क किनारे बसे लोगों ने बासगीत पर्चा एवं  बांस की जमीन देने की मांग कर रहे थे सीओ के आश्वासन पर सातवें दिन अनिश्चितकालीन धरना हुआ समाप्त जानकारी देते हुए सीओ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि वार्ता कर 7 दिन से चल रहा धरना को समाप्त करवाया गया है। जांच का 20 परिवारों को यदि वास का जमीन नहीं होगा तो उन्हें किसी दूसरे जगह अंचल से बांस गीत पर्चा दिया जाएगा।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह 

Leave a Comment