S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

शिवाजीनगर में ठनका चौक पर किराना दुकान से 10 लाख की चोरी, चौकीदारों को भनक तक नहीं लगी

Share

शिवाजीनगर, बिहार – रविवार की रात शिवाजीनगर प्रखंड के ठनका चौक पर स्थित अनिल किराना स्टोर से चोरों ने ताला तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य का सामान लूट लिया। हैरानी की बात यह है कि चोरी के वक्त मौके पर तैनात चौकीदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी, जिससे पुलिस की नाकामी सामने आई है।

चोरी की विधि और लूटा गया सामान

दुकान के मालिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि चोरों ने दुकान के पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसकर निम्नलिखित सामान चुराया:

  • 40 बोरे चावल
  • 15 बोरे मटर दाल
  • 5 बोरे मसूर दाल
  • 6 बोरे अरहर दाल
  • 35 टीन सरसों तेल
  • 20,000 रुपये नकद
  • सीसीटीवी का हार्ड डिस्क (जिससे सबूत मिट गए)
शिवाजीनगर में ठनका चौक पर किराना दुकान से 10 लाख की चोरी, चौकीदारों को भनक तक नहीं लगी

अनिल यादव ने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से यह दुकान चला रहे हैं और तीन दिन पहले वह पटना गए थे। उनके लौटने से पहले ही चोरों ने यह घटना अंजाम दी।

पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

  • चोरी की सूचना सोमवार सुबह दुकान खुलने पर मिली।
  • शिवाजीनगर थाना से महज 1 किलोमीटर दूर होने के बावजूद चोर बिना रोक-टोक फरार हो गए।
  • थाने के दो चौकीदार रोजाना रात में गश्त करते हैं, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला।
  • दुकानदार ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

पुलिस का बयान

शिवाजीनगर में ठनका चौक पर किराना दुकान से 10 लाख की चोरी, चौकीदारों को भनक तक नहीं लगी

शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना से इलाके के दुकानदारों और निवासियों में रोष फैल गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस की नाकामी के कारण अपराधियों का हौसला बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *