S News85

101 कलश व्रतियों के द्वारा करेह नदी से जल भरकर शिव पार्वती मंदिर परसा मध्य पहुंचे

Share

 

101 कलश व्रतियों के द्वारा करेह नदी से जल भरकर शिव पार्वती मंदिर परसा मध्य पहुंचे

परसा मध्य में शिव-पार्वती, हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु 101कलशवर्ती ने कलश सह शोभा यात्रा करेह नदी से जल भरकर प्रारम्भ की। यह शोभा यात्रा बोरज, बेलहर, खानपुर-दोखठा, जोगी चौक होते हुए परसा मध्य  के प्रस्तावित शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचा। वर्ती द्वारा परिक्रमा कर कलश स्थापित कर पूजा शुरू की गई। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 14 मई तक चलेगा। उक्त कार्यक्रम में मुख्य कलश सुनील -कंचन के द्वारा जल भरा गया है। मौके पर रत्नेश्वर सिंह,शशि कान्त सिन्हा, मणिकांत सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,राम देव मंडल,बमबम ठाकुर, रामनाथ पंडित, सूर्य नारायण सिंह, गणेश कुमार, प्रमोद भास्कर, दिगम्बर सिंह, अजीत कुमार सिंह, बसंत कुमार, मुनेश्वर सिंह, सियाराम सिंह, आनन्द प्रसाद सिंह, ब्रह्देव मंडल, सत्यनारायण सिंह, रवीश कुमार, रमेश कुमार, जीतेन्द्र कुमार,लाल बाबू मंडल,राम सेवक सिंह, रमण कुमार, विद्यासागर, दिनेश मंडल, रोशन कुमार, जय नारायण सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार , अरविंद कुमार, राजू कुमार, रोशन कुमार,संतोष कुमार,राम विलास पंडित, सत्तों पंडित, धर्मेन्द्र कुमार, गोपाल पंडित, शत्रुघ्न मंडल, महेश कुमार, रविश कुमार, शिव कुमार, दशरथ मंडल, बच्चु प्रसाद मंडल, बच्चन मंडल, बौना ठाकुर, विरेन्द्र मंडल, गौड़ी शर्मा, राम बालक शर्मा, उमेश ठाकुर, भुट्टी मंडल, माधव कुमार, सुरेश मंडल 

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version