Site icon S News85

लुधियाना में जहरीली गैस से 11 लोगो की मौत

लुधियाना में गैस रिसाव से मरने वाले लोगों में से 7 लोग बिहार के थे
Share

आपको बता दे की पंजाब के लुधियाना से खबर निकल कर आ रहीं की रविवार के सुबह लुधियाना के ग्यासपुर में मिल्क बूथ के पास मैनहोल से अचानक से गैस रिसाव होने लगा जिससे वहा पर मजूद लोग अचानक से बेहोश होने लगे और लोगों में तहलका मच गया।

आपको बता दे लुधियाना में गैस रिसाव से 11 लोगो की मौत हो गई जैसे ही लोग गैस के कारण बेहोश होने लगे वहा के स्थानीय लोग उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया अभी 3 लोग भर्ती है जिसका अभी हालत स्थिर है।

लुधियाना में गैस रिसाव से मरने वाले लोगों में से 7 लोग बिहार के थे

आपको बता दे की खबर की मुताबिक लुधियाना में गैस रिसाव से मारे गए लोगों में से 7 लोग बिहार के थे जिसमें 5 लोग गया के थे और 2 लोग पटना थे मारे गए लोगो में से 5 लोग गया के एक ही परिवार से थे ।

लुधियाना में गैस रिसाव रोकने के लिए एनडीआरएफ के टिम और आर्मी के द्वारा उस क्षेत्र को शील कर दिया गया हालांकि अभी तक गैस रिसाव का कारण का पता नहीं चला लेकिन आपको बता दे की मैन होल में कचड़ा और इंसानी मल मूत्र होने के वजह से बहुत सारे गैस बनते हैं जैसे की मिथेन, कार्बन डाइऑक्साइड, हाइड्रोजन सल्फाइड जैसे गैस बनते है इन सब गैस से इंसान को जल्दी मौत हो जाती हैं कुछ मिडिया के मुताबिक हाइड्रोजन सल्फाइड गैस से मौत हुई है।

Exit mobile version