S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

शिवाजीनगर के 11 शिक्षकों को रजत जयंती समारोह में किया गया सम्मानित

Share

शिवाजीनगर प्रखंड के 11 शिक्षकों को उनकी सेवा के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम रोसड़ा (ROSDA) के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित शैक्षणिक सेमिनार के साथ संपन्न हुआ।

मुख्य आयोजन:
वर्ष 1999 और 2000 में बिहार लोक सेवा आयोग तथा जिला संवर्ग से नियुक्त इन शिक्षकों को उनके दो दशकों से अधिक की निष्ठावान सेवा के लिए स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। समारोह में शिक्षा जगत के कई वरिष्ठ हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक जयकांत पासवान, पूर्व डीईओ शिवनाथ रजक, पूर्व डीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह, और बीईओ मनोज मिश्रा प्रमुख थे।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
कार्यक्रम में शिक्षक संघ के नेताओं सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें टीचर्स क्लब अध्यक्ष बैजू राय, सचिव बिपिन मिश्रा, संयोजक सौरभ कुमार, और श्यामबाबू सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद जैसे वरिष्ठ शिक्षाविद् शामिल थे।

सम्मानित शिक्षकों की सूची:
बालमुकुंद सिंह, सत्यनारायण आर्य, राजकुमार मुखिया, कुमार रंजीत, प्रदीप कुमार, रामनाथ पंडित, शारदानंद सिंह, अवधेश कुमार चौधरी, मृत्युंजय कुमार सिंह, हीरानंद, मृत्युंजय कुमार राय, और संदीप कुमार को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

शिक्षकों ने जताया आभार:
सभी सम्मानित शिक्षकों ने इस पुरस्कार को प्राप्त करने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए संगठन और सहयोगियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देगा।

कार्यक्रम का उद्देश्य:
यह आयोजन न केवल शिक्षकों के योगदान को स्वीकार करने, बल्कि शिक्षा प्रणाली में नए विचारों पर चर्चा के लिए भी था। सेमिनार में शैक्षणिक चुनौतियों और नवाचारों पर गहन मंथन हुआ।

शिवाजीनगर प्रखंड के शिक्षकों का यह सम्मान समाज में शिक्षा के प्रति समर्पण को रेखांकित करता है। इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों ने इसे ऐतिहासिक पल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *