S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

EntertenmentSamastipur

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिवाजीनगर में धूमधाम से मनाया गया

Share

शिवाजीनगर, [21-06-2025]: प्रखंड के मध्य विद्यालय सह प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवाजीनगर के प्रांगण में शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिवाजीनगर में धूमधाम से मनाया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, योगाचार्य डॉ. रमाकांत सिंह और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूतन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. रमाकांत सिंह ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया।

“योग से निरोग जीवन संभव” – डॉ. रमाकांत सिंह

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिवाजीनगर में धूमधाम से मनाया गया

योगाचार्य डॉ. रमाकांत सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन के लिए भी आवश्यक है। नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति दीर्घायु और निरोगी रह सकता है।” उन्होंने आगे कहा कि “भारत ने योग के माध्यम से पूरी दुनिया को स्वास्थ्य का मार्ग दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को वैश्विक पहचान मिली है।”

विद्यालय परिसर में उमड़ी भीड़

11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिवाजीनगर में धूमधाम से मनाया गया

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अरविंद कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद यादव, अंजू कुमारी, मंजू कुमारी, अशोक कुमार, रामबालक सिंह, रश्मि कुमारी, हीरालाल साह सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

पूरे प्रखंड में मनाया गया योग दिवस

प्रखंड के विभिन्न स्थलों पर भी योग दिवस का आयोजन किया गया। रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया रामचंद्र सिंह ने पंचायत भवन में मनरेगा के रोजगार सेवकों के साथ योग किया और लोगों को नियमित योग करने की सलाह दी।

नारा:

“नित्य करें योग, रहे निरोग – स्वस्थ भारत, सशक्त समाज”

इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया।

Read More :- विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रो. रघूवर बाबू की 81वीं जयंती मनाई गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *