Site icon S News85

14 वर्ष से कम उम्र के अनाथ बच्चों या बच्चियां जिनके माता-पिता एड्स या कैंसर से मर गए उन्हें हर महीने ₹900 गुजारा भत्ता बाल विकास परियोजना की तरफ से दिया जाएगा

Share

 

प्रखंड के डिग्री कॉलेज  में आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आंगनबाड़ी से संबंधित योजनाओं की चर्चा हुई। जानकारी देते हुए सीडीपीओ रजनी कुमारी ने बताया कि मासिक बैठक के दौरान नियमित केंद्र संचालित बच्चों के ग्रोथ मॉनिटरिंग होम विजिट प्रत्येक दिन मीनू के हिसाब से पोषाहार वितरण सहित अन्य जानकारी दी गई। जानकारी देते हुए सीडीपीओ रजनी कुमारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के तहत परिवारिक परिवारिस योजना के संचालित है।जिसमे वैसे बच्चे  जिनका उम्र जीरो से 14 साल का है उनके पिता एड्स, कुष्ठ रोग या किसी अन्य गंभीर बीमारी से मृत्यु हुई हो  उनको  इस योजना के तहत 18 साल के आयु तक या ₹900 प्रति माह के हिसाब से दिया जाएगा या वैसी महिला जिसके पति का  किसी गंभीर बीमारी के कारण मृत्यु हो गई हो उनको परिवार इसके लिए भी सरकार ₹1000 रुपया प्रति माह देगी इससे संबंधित आवेदन के लिए बाल विकास परियोजना से संपर्क किया जाए। मौके पर सीडीपीओ रजनी कुमारी, महिला पर्यवेक्षक का स्वेता कुमारी, अनामिका कुमारी, प्रखंड परियोजना सहायक राधेश्याम राय, आदि सहित आंगनबाड़ी सेविका रही  मैजूद। 

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version